बरेली: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 महिलाओं समेत 5 तस्कर गिरफ्तार

बरेली के थाना फतेहगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग प्रकरण में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 महिलाओं समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी के बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया

बरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बरेली के थाना फतेहगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग प्रकरण में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 महिलाओं समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी के बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया । मादक पदार्थ स्मैक तस्करों के पास से 1 किलो 285 ग्राम स्मैक बरामद की गई है । बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।

बताया जाता है ये तस्करी का कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है जिससे युवा पीढ़ी विनाश की ओर जा रही है । इस मादक पदार्थ तस्करी के तार बरेली सहित कई अन्य जिलों में भी फैले हुए है। एसएसपी रोहित सिंह साजवांण व एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में इससे पहले भी कई बड़े तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वही एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने बताया पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया है वे कहां से स्मैक लेते और कहां पर बेचते थे उनकी भी जांच कर गिरफ्तारी की जाएगी अभियुक्तों के ऊपर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर इनके और साथियों की भी तलाश की जाएगी और गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बाइट – राज कुमार अग्रवाल एसपी ग्रामीण बरेली

रिपोर्ट- फजल उर रहमान

Related Articles

Back to top button