बरेली: पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रहपुरा अंडर पास के ऊपर पेट्रोल पम्प मालिक से हुई लूट पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस लूट में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 70 हज़ार रुपए लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयुक्त की गई बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रहपुरा अंडर पास के ऊपर पेट्रोल पम्प मालिक से हुई लूट पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस लूट में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 70 हज़ार रुपए लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयुक्त की गई बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र मैं पेट्रोल पम्प चलाने वाले रामस्वरूप शर्मा पेट्रोल पम्प से अपना काम निपटा कर घर वापस जा रहे थे तभी फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रहपुरा अंडर पास के उपर उनकी मोटरसाइकिल रोक कर लुटेरों ने उनसे लगभग ₹80000 लूट लिए थे और मोटरसाइकिल की चाबी अपने साथ ले कर फरार हो गए थे। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश भाखड़ा पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ उनके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ शुरू की तो अभियुक्तों ने पेट्रोल पम्प मालिक से की गई लूट को स्वीकार किया।

एसएसपी रोहित सिंह साजवांण ने बताया पुलिस ने लूटे गए 78 हज़ार में से 70 हज़ार रुपए , , मोटरसाइकिल की चाबी एक अवैध तमंचा व घटना में इस्तेमाल की गई हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल की अभियुक्तों से बरामदगी की गई हैं। वहीं घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपए का इनाम भी दिया जा रहा है।

Report- Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button