बरेली : रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई पुलिस, वीडियो वायरल…

बरेली में सैटेलाइट चौराहे पर बाइक चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है।

बरेली में सैटेलाइट चौराहे पर बाइक चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है।

आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड बाइक चैकिंग के लिए रोकते हैं और उससे लाइसेंस व बाइक की इन्श्योरेंस के कागज़ मांगते है, जिसके वाद पैसे लेने की प्रक्रिया शुरू होती है। जिसमें बाइक वाला युवक कहता है कि बाइक के कागज़ इन्श्योरेंस सब है मेरे और ड्राइविंग लाइसेंस भी जो मैं घर भूल गया हूं। जिसके बाद एक पुलिस वाला कहता है कि अगर चालान किया जायेगा तो जुर्माना पांच हज़ार रुपये का होगा। अगर इससे बचना हो तो चुपचाप 500 रुपये दो और जाओ यहां से तो बाइक सवार कहता है कि 500 रुपये देना किसे है यह तो बताता दो, सिपाही कहता है कि अभी साहब आ रहे उन्हें ले देना।

इतनी देर में एक दरोगा जी भी आ जाते है और वो भी जुर्माना का ख़ौफ़ दिखा कर 500 रुपये देने की बात करते है,जिसके बाद बाइक सवार कहता है कि साहब ये लो 500 रुपये तो दारोगा जी उससे कहते है कि वो सामने बाइक के पास जो सिपाही खड़े हैं उन्हें दे दो पैसे ले जाकर बाइक सवार उस सिपाही को दे दता है। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button