बरेली: बूथ नहीं तो वोट नहीं , मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीण धरने पर बैठे

बरेली की भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार,ग्रामीणों का कहना है जब बूथ नहीं तो वोट नहीं

बरेली की भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार,ग्रामीणों का कहना है जब बूथ नहीं तो वोट नहीं। भोजीपुरा विधानसभा के ग्रामीण वोट ना करने की जिद्द को लेकर गांव में धरने पर बैठ गये हैं।ग्रामीणों का कहना है गांव में बूथ नहीं बनाया गया है तो वह मतदान का बहिष्कार करते है।

ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मदपुर ठाकुरान में वर्ष 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव में व 2019 लोकसभा चुनाव में प्राथमिक विद्यालय में बूथ बना था।लेकिन इस बार सोची समझी साजिश के तहत बूथ कटवा दिया गया।उनका गांव रहपुरा करीमबख्श के बूथ से अटैच कर दिया है। जो गांव से एक किलोमीटर दूरी पर है।गांव में साढ़े चार सौ वोटर हैं।ग्रामीणों ने बताया कि उनको तब पता चला जब गांव में पोलिंग पार्टी नहीं पहुंची।धरने पर बैठे ग्रामीणों में सोमपाल सिंह, टोड़ीलाल,लाखन सिंह पूरनलाल कृष्ण पाल सिंह,नत्थू लाल, हरीश चंद्र भगवानदास, वीरपाल नन्हे बाबू,राजेंद्र, कुंवरसेन,शिशुपाल पवन कुमार आदि काल से धरने पर बैठे हैं और आज मतदान के समय तक बैठे रहने की ज़िद पर अड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button