बरेली: सीएम पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले बीजेपी नेता और उनके 5 साथियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने भाजपा नेता को उसके 5 साथियो के साथ किया गिरफ्तार, BJP नेता ने फेसबुक पर सीएम योगी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी, साजिश रचकर दूसरे युवक के खिलाफ लिखाई थी एफआईआर।*
बरेली में भाजपा नेता की करतूत से पूरी पार्टी शर्मशार हो गई। भाजपा नेता ने एक युवक को फंसाने के लिए उसकी फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी की, जान से मारने की धमकी का षड्यंत्र रचा, गोली मारने का षड़यंत्र रचा और आखिरकार पुलिस ने भाजपा नेता की साजिश का पर्दाफास कर उसे और उसके अन्य 5 साथियो को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यही वो भाजपा नेता शारिक है जिसने कानून का मजाक बना डाला और एक ऐसी घिनौनी साजिश रच डाली जिसके चक्रव्यू में पुलिस भी फस गई। लेकिन जांच में शारिक का झूठ पकड़ा गया और फिर पुलिस ने उसे और उसका सहयोग करने वाले 5 अन्य साथियो को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल शारिक के भाई के खिलाफ एक लड़की ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने शारिक के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कहानी में इसके बाद ट्विस्ट आया और शारिक ने ऐसा षड्यंत्र रचा जिसमे पुलिस भी उलझ गई।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जिस लड़की ने शारिक के भाई के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया उसके भाई को फसाने के लिए शारिक ने षड्यंत्र रचा। शारिक ने लड़की के भाई के नाम से फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार कर पहले एक सिम और मोबाइल खरीदा फिर उसके नाम से फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी तैयार की जिसके बाद सीएम योगी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पड़ी की।
भाजपा नेता शारिक ने उसके स्क्रीन शॉट पुलिस को दिए और लड़की के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की इस बीच शारिक ने एक और साजिश रची और अपने दोस्त से फोन करवाया और पुलिस को बताया कि जिस व्यक्ति ने सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी की थी उसने अब मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फिर शारिक ने एक और सजीस रची और कहा कि सीएम के खिलाफ टिप्पणी करने वाले युवक ने उसे गोली मार दी है।
पुलिस की जांच में शारिक का झूठ पकड़ा गया और फिर पुलिस ने शारिक को गिरफ्तार कर लिया। शारिक से पूछताछ में उसके 5 साथियो के नाम भी सामने आए जिन्होंने शारिक के झूठ में उसके षड्यंत्र में उसका साथ दिया। जिसके बाद पुलिस ने शारिक के पांच अन्य साथियो को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शारिक के साथ उसके साथी अंकित शर्मा, बब्लू, सैफ, अमन अंसारी, और शाहनवाज को गिरफ्तार किया है।
Report -Fazalur Rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :