बरेली: मेगा ईवेन्ट-रक्षा उत्सव का हुआ आयोजन

नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के अन्तर्गत आज नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा ’’मेगा ईवेन्ट-रक्षा उत्सव (बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी कार्यक्रम)’’ का आयोजन किया गया।

नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के अन्तर्गत आज नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा ’’मेगा ईवेन्ट-रक्षा उत्सव (बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी कार्यक्रम)’’ का आयोजन किया गया।

नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार ने कार्यक्रम में आयी हुये बच्चों और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों के माता-पिता एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिन्होने अपनी दुकान और घरों को अपने घर की बेटियों और महिलाओं के नाम से पहचान देकर उन्हे सम्मान दिया। जैसे- रिद्वीमा सिंह निवास ग्राम साबरी जिला जालौन, श्रव्या बाजपेई निवास 274/12, सुभाष नगर बरेली, आराध्या तिवारी निवासी 515 तिवारी मन्दिर गली सुभाष नगर बरेली, दिशा सारस्वत निवास 406 रानी साहब का फाटक बरेली, शान्वी सिंह निवास पी. डब्लू. डी. कालोनी, राजेन्द्र नगर बरेली, फरीन फातिमा निवास 72 सराय माल गोदाम रोड जक्शन बरेली, निशा निवास 72 सराय माल गोदाम रोड जक्शन बरेली, मान्या द्विवेदी निवास वृन्दावन गार्डन कालोनी बदायूँ रोड बरेली, तनिष्का शर्मा निवास बड़ा बाजार दर्जी चौक थाना किला बरेली, आदि।

तत्पश्चात ग्राम, ब्लॉकों व जनपद स्तर पर बच्चां तथा महिलओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी हाट-बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन जिसमें महिला कल्याण विभाग से सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी, रिंकी सैनी जिला समन्वयक, रसना गुप्ता परामर्शदाता, तथा ग्राम व ब्लाकों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाडियों के द्वारा विभागो से चलायी जा रही योजनाओं से सम्बन्धित पम्प प्लेट व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के कैलेण्डर आदि की जानकारी दी गयी।

दुकानों और घरों पर अपने घर की बेटियों व महिलाओं के नाम से नेमप्लेट लगवाकर उन्हें सम्मान दिया गया, एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (4000 रूपये प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को (2500 रूपये प्रति माह), दिया जायेगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 1500 रूपये तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रूपये से लाभ प्रदान किया जाता है। मिशन शक्ति अभियान 3.0. एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसके पश्चात यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज आदि से सम्बन्धित जानकारी देकर जन-सामान्य को जागरूक किया गया।

Report -Fazalur Rahman Bareilly

Related Articles

Back to top button