बरेली। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया का हुआ गठन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया का आज गठन किया गया और बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हाफिज नूर अहमद अजहरी प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑफ इंडिया के नेतृत्व में की गई।
बरेली। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया का आज गठन किया गया और बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हाफिज नूर अहमद अजहरी प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑफ इंडिया के नेतृत्व में की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी यूसुफअज़ीजी विशिष्ट अतिथि डॉ मोईन अहमद खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार से आए रियाजुद्दीन मौजूद रहे ।
इस बैठक में इस्लाम में महिलाओं को उनके अधिकार और जमीन जायदाद में उनकी हिस्सेदारी दिलाने शादी ब्याह के प्रोग्राम में फिजूलखर्ची को रोकना सूफी विचारधारा को आगे बढ़ाने और आतंकवाद को खत्म करने आदि विषय पर चर्चा की गई इस बैठक में मुसलमानों को राजनीतिक फैसले लेने पर भी सोच समझ कर आगे आने का आह्वान किया गया।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोईन खान ने खिताब करते हुए कहा कि हम पर इल्जाम लगाया जाता है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक नहीं देता है इस्लाम इस बात के खिलाफ है इस्लाम ने औरतों को इजाजत और इज्जत दोनों दी है और इस्लाम में महिलाओं का हक मारने का कहीं कोई जिक्र भी नहीं किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यूसुफ अजीजी ने बरेली मंडल से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज जैसी लानत को समाज से उखाड़ फेंकना है। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑफ इंडिया दहेज रहित विवाह का पक्षधर है बेकसूर मुसलमानों को जेल में भेजने वाली हुकूमत के खिलाफ गरजते हुए मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्योंको चाहिए कि जिस साजिश के तहत बेकसूर मुसलमानों पर झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है इस पर कोई बड़ा कदम उठाने की जरूरत है उनका कि आतंकवाद तभी खत्म हो सकता है।
जब सूफी विचारधारा को बढ़ावा मिले, सूफी विचारधारा कमजोर करने पर मुल्क की सालमियत को भी खतरा हो सकता है इसलिए हुकूमत को चाहिए कि खानकाही निजाम को अहमियत दें ताकि अमन बरकरार रहे। शादी विवाह के मौके पर मुसलमानों में हो रही फिजूलखर्ची पर भी सख्त एतराज जताया बोर्ड के अध्यक्ष हाजी नूर अहमद अजहरी ने कहा कि सूफ़ीज़म को यूंही धकेलने की कोशिश ना की जाए नहीं इस्लाम की तालीम देने वाले इदारों पर बुरी नजर न गड़ाए जाए इस्लाम की बुनियाद तालीम है।
अगर यह ना रहे तो अमन बाकी नहीं रहेगा, मुसलमानों को सियासी एतबार से अब तक जो पार्टियां बेवकूफ बनाती है वह जाने कि मुसलमान अब कोई फैसला जल्दबाजी में करने वाला नहीं है वसीम त्यागी नृसिंहनन्द समाज मे ज़हर फैला रहे है हुकूमत कोचाहिए उनके खिलाफ कार्रवाई करें प्रदेश कार्यकारिणी के गठन में हाफिज फैज़ान रजा खान को प्रदेश सचिव बनाया गया गुलाम नबी शाहजहांपुरी व मौलाना आबिद रजा दर्द बदायूं से,सहादत हुसैन को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया बरेली मंडल के घोषित अध्यक्ष का स्वागत किया गया शाहजहां पुर से मोहम्मद दानिश पीलीभीत से हाफिज मेराजुद्दीन बरेली से मौलाना फिरासत मिस्बाही को बदायूं जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनकी गुलपोशी की गई।
रिपोर्ट – फजलुर रहमान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :