बरेली: समाजवादियों पर लिखे फर्जी मुकदमे के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बरेली के विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी के समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी कार्यर्ताओं पर सत्ताधारियो की तरफ से लगाए गए फर्जी मुकदमों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
बरेली के विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी के समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी कार्यर्ताओं पर सत्ताधारियो की तरफ से लगाए गए फर्जी मुकदमों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
मीटिंग में मौजूद मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री अताउर्रहमान मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल है और समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है इससे बोखला कर भाजपा के लोग प्रशासन पर दबाव बनाकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं व आम जनता को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है।
पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव जबरदस्ती जीते जा रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग इस सब से डरने वाले नहीं हैं और प्रशासन को भी आगाह किया जाता है कि फर्जी मुकदमे लिखना बंद नहीं हुए और जो मुकदमे लिख गए हैं वह खत्म नहीं हुए तो समाजवादी पार्टी व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी इसी के साथ पूर्व मंत्री अता उर रहमान ने बहेड़ी विधानसभा से भाजपा विधायक व उनके भतीजे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए ।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा कि पार्टी के निर्देशों के अनुसार जनता की आवाज के लिए हमें अगर जेल जाना पड़े या लाठी खाना पड़े तो बहेड़ी संगठन पूरी तरह से तैयार है।
इसके बाद सारे लोग भारी तादाद में एक साथ मिलकर हाथ में झंडे लेकर नारे लगाते हुए एसडीएम बहेड़ी को फर्जी मुकदमो के खिलाफ महामहिम वा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन देने के लिए तहसील परिसर की ओर निकल पड़े यह देख एसडीएम बहेड़ी पूरे दल बल के साथ रास्ते में चौराहे पर रोक कर । वहीं पर ज्ञापन देने का अनुरोध करते हुए फर्जी मुकदमे ना लिखे जाने का आश्वासन दिया ।एसडीएम की बात मानते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने रास्ते में ही एसडीएम को ज्ञापन सौंप।
Report-Fazalur Rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :