बरेली : आला हजरत दरगाह में अब नहीं होगी घर से भागे जोड़ों की शादी
दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की ओर से जारी किया गया नोेटिस, दरगाह पर पोस्टर भी लगे.
बरेली के आला हजरत दरगाह (dargaah) परिसर में अब घर से भागकर आने वाले लड़के-लड़कियों का निकाह नहीं कराया जाएगा। दरगाह प्रमुख एवं मरकजे अहले सुन्नत के मुतवल्ली मौलाना सुब्हान रजा खां सुब्हानी मियां की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि तमाम लड़कियाें और लड़कों का घर से भागकर कोर्ट, दरगाहों या मस्जिदों में निकाह करना आम है लेकिन कोई भी विवाद होने पर दरगाह और मस्जिदों में निकाह पढ़ाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी वजह से दरगाह आला हजरत में ऐसे जोड़ों का निकाह पढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :