बरेली: कौन बनेगा करोड़पति विजेता तेज बहादुर सिंह का हुआ सम्मान

जीटीआई तृतीय वर्ष (फाइनल ईयर) 21 वर्षीय तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम बसुधरण जागीर तहसील बहेड़ी जनपद बरेली के पिता श्री चरण सिंह गंगवार एक प्राइवेट प्राइमरी विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं।

बरेली। कौन बनेगा करोड़पति में बरेली निवासी विजेता तेज बहादुर सिंह का गोविंद बीज भंडार एवं उनके सहयोगी गण द्वारा सम्मान किया गया।

एक प्राइवेट प्राइमरी विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं

जीटीआई तृतीय वर्ष (फाइनल ईयर) 21 वर्षीय तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम बसुधरण जागीर तहसील बहेड़ी जनपद बरेली के पिता श्री चरण सिंह गंगवार एक प्राइवेट प्राइमरी विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं।

ये भी पढ़ें – अजब गजब: दो सहेलियों ने पहले भाग कर ली शादी और फिर जब घर पहुंची तो….

रुपयों का हार डाल कर स्वागत और सम्मानित किया

तेज बहादुर सिंह दो भाई मे सबसे बड़े हैं। ने बताया कि बड़ों का आशीर्वाद से ही सफलता मिली है ।इस पुरस्कार वितरण एवं स्वागत सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि कौन बनेगा करोड़पति के विजेता बरेली निवासी तेज बहादुर सिंह को फूल माला के साथ रुपयों का हार डाल कर स्वागत और सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे ज्योति सक्सेना, जयदीप सक्सेना, सुंदर लाल यादव, अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, रीता गुप्ता, अशोक डुडेजा एडवोकेट, विक्रम डुडेजा एडवोकेट, बीना डूडेजा, पूनम जोशी, पवन जोशी, उमेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, मोहम्मद असलम, भूपेंद्र वर्मा, राम सेवक यादव, नरेश बजाज, संजय ग्रोवर, रत्ना वर्मा, रीता गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।

Report -Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button