बरेली। अपनी ताकत को पहचानो, घर से निकलो मतदान करो
"मतदाता जागरूकता अभियान" स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता व्याख्यान का आयोजन साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में किया गया।
बरेली (Bareilly)। “मतदाता जागरूकता अभियान” स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता व्याख्यान का आयोजन साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में किया गया। बरेली (Bareilly) में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने कहा मतदान हमारा कर्तव्य भी है और हमारा अधिकार भी। मतदान हमें अवश्य करना चाहिए ।
इसे भी पढ़ें – कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद बच्चों को न देख पाने का दर्द बयां करती नजर आई करीना कपूर कहा-“Covid i hate u”
बता दें कि रोहित राकेश ने अपने अंदाज में काव्य पाठ करते हुए कहा – भारत में रहने वालों घर से निकलो मतदान करो, अपनी ताकत को पहचानो घर से निकलो मतदान करो।
तुम सबके हाथों में हिंदुस्तान की तकदीर ,परम, जीत जोसफ, रानो घर से निकलो मतदान करो। कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रीति सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा एवं सहसंयोजन डा. रूचि सिंघल एवम डा. प्रियाली दत्त ने किया।
रिपोर्ट – फजलुर रहमान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :