बरेली: गरीबों के लिए ‘मसीहा’ बने धीरेंद्र सिंह राठी
बरेली बहेड़ी के गांव बिजोरिया में गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे गए यह कंबल विकलांग विधवा बुजुर्गों को खासतौर पर कंबल बांटे गए जिससे कि गरीबों को ठंड से बचाया जा सके।
Dhirendra Singh Rathi: बरेली बहेड़ी के गांव बिजोरिया में गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे गए यह कंबल विकलांग विधवा बुजुर्गों को खासतौर पर कंबल बांटे गए जिससे कि गरीबों को ठंड से बचाया जा सके।
कंबल का वितरण 5 दिन तक चलाएंगे
इसके लिए ना तो उन्हें वोट चाहिए ना ही नेता बनने का शौक है यह कहना है धीरेंद्र सिंह राठी (Dhirendra Singh Rathi) का आगे कहते हैं कि लोग कुछ भी बांटते हैं उसका लाभ लेने के लिए हम लोग कंबल का वितरण 5 दिन तक चलाएंगे।
इससे हमारे क्षेत्र के गरीब कमजोर वर्ग के लोग को कंबल दिया जा सके जिसके चलते उन्हें ठंड से ही बचाया जा सकता है और भगवान की नजर में भी अच्छा काम है ऐसे ही काम और लोगों को भी बिना लाभ के करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Shocking news: पाकिस्तान की यह महिला हर शुक्रवार बनती है ‘दुल्हन’
जिससे भगवान भी खुश होता है और आत्मा को शांति भी मिलती है उनका कहना है कि ना तो मुझे प्रधानी का वोट नहीं चाहिए मैं तो सिर्फ लोगों की मदद कर रहा हूं और इसी तरह आगे भी मैं लोगों की मदद करता रहूंगा।
लोगों की मदद करना अच्छा काम है
मुझे कोई लालच नहीं है मेरा दातार प्रयास रहेगा की इसी तरीके से मैं लोगों के काम में हमेशा आता रहूंगा और लोगों से मेरी गुजारिश है कि लोगों की मदद करना अच्छा काम है।
मैं अपने साथियों का भी धन्यवाद करता हूं
इसी से प्रेरणा लेते हुए मैंने गरीब मजलूम बेसहारा लोगों को कंबल वितरण किए हैं जिससे कि लोगों को ठंड से राहत मिल सके इसमें मेरे साथ सब सहयोगी साथी ने भी मेरी मदद की है उसके लिए मैं अपने साथियों का भी धन्यवाद करता हूं।
रिपोर्टर- फजल उर रहमान, बरेली
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :