बरेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में कोविड गाइडलाइन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
बरेली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होनी थी जो के 1 घंटा देरी से शुरु हुई है।
बरेली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होनी थी जो के 1 घंटा देरी से शुरु हुई है। वहीं बरेली जनपद के लगभग सभी ब्लाकों में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रदेश सरकार ने मतगणना के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
लेकिन सभी मतगणना केंद्रों पर इस कदर अभिकर्ताओं और प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जैसे मानो कि ये सभी कोरोना महामारी से परिचित ही न हों। फिलहाल बिना कोई तैयारी के इस तरह से मतगणना कराना जनता को महामारी के मुंह में धकेलने के बराबर है। वैसे भी प्रतिदिन लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
मतगणना में इस कदर भीड़ जुटना अपने आप में एक बड़ा सवाल है। अगर इस भीड़ से कोरोना बम फूटा तो कौन होगा जिम्मेदार? फिलहाल पुलिस प्रशासन चाक चौबंद है। सभी मतगणना केंद्रों पर स्थानीय पुलिस मुस्तैद कर दी गयी है। जो मतगणना केंद्रों के बाहर भीड़ दिखाई देने पर लगातार पुलिस भीड़ को खदेड़ भी रही है।
लेकिन पब्लिक मानने को तैयार ही नही है। लेकिन वहीं मतगणना स्थल पर लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे से गुरेज नही किया जा सकता। जब एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने सुभाषनगर के मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों वा मतगणना कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतगणना करने कोविड-19 के नियमो का पालन कराने के दिशा नर्देश दिए तब जा कर सख्ती नज़र आई।
Report -Fazalur Rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :