बरेली: DM और कमिश्नर को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका, लोगों से की ये अपील…
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) जारी है। इसी क्रम में बरेली (Bareilly) जिले में...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) जारी है। इसी क्रम में बरेली (Bareilly) जिले में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को टीकाकरण अभियान में बरेली के जिलाधिकारी नीतीश कुमार (DM Nitish Kumar) और कमिश्नर रणवीर प्रसाद सहित कई फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: 3 दिन बाद 80 फीट गहरे कुएं से जिंदा निकला 8 साल का मासूम, फिर बताई ये होश उड़ा देने वाली सच्चाई
टीका लगने के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार और सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को पहले डोज़ लगने के बाद भी सुरक्षित रहने की ज़रूरत है। कोविड वेक्सीन (Corona Vaccine) का असर बहुत अच्छा देखने को मिल रहा है और साथ ही बरेली में तमाम लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- अजब-गजब: मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी? मान्यताओं से लेकर वैज्ञानिक कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जैसे ही आपका नम्बर आए तुरंत वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित हों। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार के भ्रम में ना पड़ें, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। डीएम ने कहा कि समय आने पर सभी को कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने आम जनों से भी कोविड वैक्सीनेशन बिना किसी भ्रम के कराने की अपील की। बता दें कि वैक्सीनेशन के बाद जिलाधिकारी आधा घंटा आब्जर्वेशन में रहे।
इस दौरान सीएमओ एसके गर्ग समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अफसरान मौजूद रहे। बता दें कि बरेली में अब तक 16 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीका लग चुका है।
ये भी पढ़ें- गोण्डा: जिला चिकित्सालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा, CMO कार्यालय में पैसा लेते हुए घूसखोर बाबू का VIDEO VIRAL
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :