बरेली : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का CM योगी ने किया शुभारंभ
सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।
सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इसी के साथ ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए है। बरेली में कमिश्नर और डीएम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में इसका शुभारंभ किया गया।बरेली के डीएम ने जहां छात्राओं को इस योजना के लाभ बताएं साथ ही साथ इस योजना से जुड़ कर किस तरह वह अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं उसके बारे में भी बताया।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कचहरी परिसर में नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर बिल्डिंग में लगी आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां
बरेली के डीएम ने बताया कि वेबसाइट लांच होने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों में से मेरिट के आधार पर बरेली में मुफ्त कोचिंग के लिए 15 सौ प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को चुना जाएगा। बरेली के चार सेंटरों पर अधिकारी और टीचर मिलकर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स देंगे। कोचिंग के लिए स्मार्ट कक्षाओं का भी प्रयोग किया जाएगा। सभी छात्रों को क्वेश्चन बैंक, ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल आदि भी प्रदान किया जाएगा। बरेली में शिक्षकों का पैनल तैयार किया गया है। इस पैनल में शहर के सर्वशेष्ट शिक्षकों को शामिल किया गया है।
वही कोचिंग में कमिश्नर द्वारा फिजिक्स तथा डीएम द्वारा इतिहास पढ़ाया जाएगा। इसी के साथ कई अन्य आला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। छात्रों को मध्यमिक स्कूल और प्राइवेट कोचिंग के उत्कृष्ट शिक्षा विषय विशेषज्ञ भी कोचिंग प्रदान करेंगे। योजना के अंतर्गत केवल कोचिंग ही नहीं बल्कि आईएएस, आईपीएस और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। ऑफलाइन कक्षाओं में विभिन्न अवसर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। आईएएस, पीसीएस परीक्षा के छात्रों के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पीसीएस अधिकारी और एनडीए और सीडीएस के छात्रों के लिए सैनिक स्कूल के प्राचार्य मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विषय के विशेषज्ञों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर भी बुलाया जाएगा। मंडल स्तर पर इस योजना के अंतर्गत परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न की जानकारी भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक की डिटेल भी छात्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी छात्रों को प्रदान किए जाएंगे।
REPORT :- FAZALUR RAHMAN
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :