बरेली : वाल्मीकि समाज के चौकीदार को नल से पानी लेना पड़ा महंगा, पीट-पीट कर दी गई हत्या

वाल्मीकि समाज के चौकीदार के परिवार को सरकारी नल से पानी लेना महंगा पड़ गया। म्रतक के बेटा कामेश बाल्मीकि ने बताया कि मैं थाना मीरगंज के गांव दिन्ना निवासी हूं।

वाल्मीकि समाज के चौकीदार के परिवार को सरकारी नल से पानी लेना महंगा पड़ गया। म्रतक के बेटा कामेश बाल्मीकि ने बताया कि मैं थाना मीरगंज के गांव दिन्ना निवासी हूं। मेरे पिता राम भरोसे को बबलू , वीरेंद्र , सोवरन और वेदप्रकाश ने लाठी मारकर मेरे पिता राम भरोसे की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें – हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर लगाए ये गंभीर आरोप, सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

मामला यह है 2 फरवरी को मेरे चाचा अजय सरकारी नल पर पानी लेने गए थे बबलू और सोवरन ने विरोध किया कहा तुम बाल्मीकि हो इस नल से पानी मत लिया करो इस बात पर अजय से कहा सुनी हो गई इन लोगो ने अजय के साथ मारपीट की कल शाम को राम भरोसे ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया बबलू , सोवरन , वीरेंद्र और वेदप्रकाश ने लाठी से हमला कर दिया राम भरोसे की मौके पर ही मौत हो गई।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है ही शाम को सभी लोग एक साथ शराब पी रहे थे उसी समय झगड़ा हो गया । रामभरोसे के सर में चोट आने से मौत हो गई ।

Report -Fazalur Rahman

 

Related Articles

Back to top button