बरेली: घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को उड़ा ले जाने वाले ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आए दिन ऑटो लिफ्टर के मामले सामने आते रहते हैं। इन मामलों में पता चलता है कि कई छोटे-बड़े ऑटो लिफ्टर गैंग जिले भर में सक्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में आए दिन ऑटो लिफ्टर के मामले सामने आते रहते हैं। इन मामलों में पता चलता है कि कई छोटे-बड़े ऑटो लिफ्टर गैंग जिले भर में सक्रिय हैं। बेखौफ ऑटो लिफ्टर मार्केट, शादी समारोह व घरों के सामने खड़ी बाइक चंद मिनटों में उड़ाकर ले जाते हैं।

आपको बता दें कि बरेली (Bareilly) जिले की किला थाना पुलिस ने इसी कड़ी में एक ऐसे ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है, जो सिर्फ रात के अंधेरे में ही घर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी किया करता है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: आंदोलनकारी किसान ने की आत्महत्या, अब संगठनों ने किया ये ऐलान…

ये भी पढ़ें – दलितों के मसीहा कहे जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, PM मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक

Bareilly पुलिस ने बताया है कि यह ऑटो लिफ्टर गैंग शहर की अलग-अलग जगहों पर रात में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को ही अपना निशाना बनाते थे। उसके बाद इस गिरोह के सदस्य बाइक का चेचिस नंबर बदल कर अपने ग्राहक को बेचा करते हैं। चेचिस नंबर बदल जाने की वजह से यह गाड़ियां जल्द पुलिस की पकड़ में नहीं आया करती थी, जिससे इस गैंग के सदस्य व उनके खरीदार खुद को महफूज समझते थे।

ये भी पढ़ें – चुनाव में हार का सामना करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और तगड़ा झटका, सदन में…

हालांकि, सीओ किला के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने घेराबंदी कर जिले में सक्रिय इस ऑटो लिफ्टिंग गैंग का तो खुलासा कर दिया, लेकिन दूसरी ओर Bareilly जिले भर में कई और ऐसे गैंग सक्रिय हैं। उन पर पुलिस कानून का शिकंजा कब तक कसेगी?

Related Articles

Back to top button