बरेली: काँग्रेस के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने किया रोड शो
काँग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बरेली में रोड शो कर लोगो से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की
काँग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बरेली में रोड शो कर लोगो से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की । आचार्य जी ने दोपहर में तिलक इंटर कॉलेज से बड़ा बाजार तक रोड शो किया। इसके बाद कृष्ण कांत शर्मा ने बड़े बाज़ार से कुतुबखाना तक रोड शो को आगे बढ़ाया और जनता से सम्पर्क किया जगह जगह लोगो ने फूल मालाओं से किया स्वागत ।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बरेली पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णन ने पत्रकारों से बात भी बात की। आचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए आया हूं बरेली के साथ प्रदेश की जनता से भी अपील करता हूँ की कांग्रेस को वोट दें। आज जो दुर्दशा है वो केवल सपा को समर्थन देने के कारण हुई है।
सपा भाजपा ने जनता को झूठे प्रलोभन दिए और महँगाई चरमसीमा पर है, बेरोज़गारी फैली हुई है, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुत्व की नई परिभाषा बना दी है। बीजेपी की हिदुत्व की परिभाषा दूसरों से नफ़रत को बढ़ावा देना है, हिंदू मुसलमान में भेदभाव बढ़ाया जा रहा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक साधु भी हैं और साधु को झूठ नहीं बोलना चाहिए वह कह रहे हैं मैं लैपटॉप बांट दूंगा इससे पहले 5 साल में क्यों नहीं बांटे यह बताएं मुख्य मंत्री .
वहीं हमारी कांग्रेस सरकार आएगी तो समृद्धि बढ़ेगी सबको साथ लेकर चलने का काम करती है कांग्रेस, बीजेपी को किसी को गाली देने से कोई फायदा नहीं होगा। वहीं राम मंदिर पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा भगवान राम का जो मंदिर का निर्माण हो रहा है वह सुप्रीम कोर्ट ने करवाया है, भाजपा ने कोई काम नहीं किया।
भाजपा ने सिर्फ गंगा बेची, गाय बेची, हिंदू मुसलमान में झगड़ा करा कर राज किया है, मैं विनती करता हूं कि आप लोग एक बार कांग्रेस को मौका दें। बरेली में कांग्रेस से शहर सीट से कृष्णकांत शर्मा प्रत्याशी हैं तो बरेली कैंट विधानसभा से हाजी इस्लाम बब्बू हैं,आचार्य प्रमोद कृष्णन ने दोनों प्रत्याशियों को कामयाब बनाने की जनता से अपील की।
बाइट आचार्य प्रमोद कृष्णन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :