बरेली: समीक्षा बैठक में बोले आप विधायक महेन्द्र गोयल- UP में हमारी सरकार आती है तो…

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आम आदमी पार्टी की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष इंजीनियर जनक प्रसाद के नेतृत्व में केटीएम बैंकट हाल में यह बैठक सम्पन्न हुई।

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष इंजीनियर जनक प्रसाद के नेतृत्व में केटीएम बैंकट हाल में यह बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में दिल्ली के रिठाला विधानसभा से अपनी टीम के साथ आये आप विधायक व बरेली प्रभारी, मुख्य अतिथि महेन्द्र गोयल और साथ में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सचिव नरेश गुप्ता विशेष अतिथि मौजूद रहे।

आप विधायक महेन्द्र गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार अगर उत्तर प्रदेश में आती है तो उत्तर प्रदेश को भी 24 घंटे बिजली, फ्री पानी, मोहल्ला क्लीनिक, बेहतर शिक्षा, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी बुनियादी सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें – सावित्री बाई फुले की 189वीं जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अर्पित की पुष्पांजलि

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों से आए लोगों ने इंजीनियर जनक प्रसाद के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी से आए पूर्व जिला सचिव, बसपा से आये बूथअध्यक्ष और जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी आप में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की।

Related Articles

Back to top button