राहुल गांधी को लेकर बराक ओबामा ने किया बड़ा खुलासा, कांग्रेस समर्थकों के उड़े होश

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर मजाक उड़ाया जाता है और उनके मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर मजाक उड़ाया जाता है और उनके मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. बीजेपी के समर्थक तो उन्हें पप्पू की पदवी से भी नवाज चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. जिसको लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है और राहुल गांधी के समर्थक माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गए हैं. दरअसल इस बार मामला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ा हुआ है और उन्होंने राहुल गांधी को लेकर अपनी किताब में जो लिखा है उससे विवाद खड़ा हो गया है. ट्विटर पर लोग #माफी_मांग_ओबामा ट्रेंड करवा रहे हैं.

‘राहुल गांधी एक अनगढ़ और घबराए हुए छात्र’

बता दें कि, बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी का जिक्र किया गया है. किताब में ओबामा ने लिखा है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें विषय की समझ हासिल करने की योग्यता नहीं है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ : 70 सालों में बेरोजगारी का सबसे बुरा दौर : अजय कुमार लल्लू

ट्विटर पर छिड़ी जंग

ओबामा की इस किताब में राहुल गांधी को लेकर कही गई बातें उनके समर्थकों को चुभ गई और उन्होंने ट्विटर पर जंग छेड़ दी है. कांग्रेस के समर्थकों का कहना है कि, बराक ओबामा राहुल गांधी से माफी मांगे. ट्विटर पर एक यूजर ने तो देशवासियों से बराक ओबामा को अनफॉलो करने की अपील कर रहा है तो वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ये हमारे देश का आंतरिक मामला है और इसपर बराक ओबामा न बोलें तो ही ठीक रहेगा.

Related Articles

Back to top button