बाराबंकी : 50 लाख कीमत के मादक पदार्थो के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी से मादक पदार्थ लाकर अमेठी में बेचते थे, आज दो करोड़ 50 लाख कीमत के मादक पदार्थो के साथ दो तस्करो को अमेठी की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं

बाराबंकी से मादक पदार्थ लाकर अमेठी में बेचते थे, आज दो करोड़ 50 लाख कीमत के मादक पदार्थो के साथ दो तस्करो को अमेठी की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं अमेठी एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: एक ऐसे भिखारी की कहानी जिसके नाम से हैं बंगला और वो है करोड़ों रुपयों का मालिक

पंचायत चुनाव में खपाने के लिए आए करोड़ो रूपए के मादक पदार्थो के साथ जगदीशपुर की पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्करों के पास से 2 किलो 650 ग्राम स्मैक, 4 किलो 150 ग्राम डोडा बरामद किया है।पुलिस के अनुसार जिले भर में नशा मुक्त अभियान चलाया गया था। इस क्रम में जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी अरुण द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली की दो तस्कर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ लेकर क्षेत्र में आ पहुंचे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें थाना क्षेत्र के ग्राम मंगौली से गिरफ्तार किया।

वही एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि तस्कर जोखन सिंह के कब्जे से 2 किलो 650 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत लगभग 02 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक है, बिक्री में प्रयुक्त 450 ग्राम काली पीली पन्नी तथा अभियुक्त गौतम सिंह के कब्जे से 4 किलो 150 ग्राम डोडा बरामद हुआ है। आरोपियो ने बताया कि वो यह माल बाराबंकी से लाते हैं। पुलिस ने दोनों पर विधिक कार्यवाही करके उन्हें जेल भेजा है।

Report- hansraj singh

Related Articles

Back to top button