बाराबंकी। रेलवे बोर्ड पीएससी चेयरमैन पहुंचे बाराबंकी, सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न बाराबंकी दौरे पर है। यहां वह तीन सदस्यीय टीम के साथ बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे।

बाराबंकी। रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न बाराबंकी दौरे पर है। यहां वह तीन सदस्यीय टीम के साथ बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं को नज़दीक से जाना। इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ़-सफाई एवं बाराबंकी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है इस पर भी उन्होंने अधिकारियों से मंथन किया।

इसे भी पढ़ें – महाराजगंज में बीती रात SSB जवान की नदी में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न आज बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेल बस के जरिये बाराबंकी पहुंचे पीएससी चेयरमैन ने यहाँ प्लेटफॉर्म, आरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। बाराबंकी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है इस पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की।

बाराबंकी रेल स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रमेश चन्द्र रत्न ने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में स्टेशनो की तस्वीर काफी हद तक बदल गयी है। पहले लोगों परेशानियो का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें नई तकनीकों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे उनकी संपत्ति है और उसे स्वच्छ रखें ताकि यात्रा सुखद हो सके।

Related Articles

Back to top button