जल तांडव से जूझ रहा बाराबंकी , प्रशासनिक अधिकारी और नेता नहीं ले रहे बाढ़ पीड़ितों की सुध

जब जिले में तेज मूसलाधार बारिश हुई है और नेपाल राष्ट्र ने अपना पानी सरयू नदी में छोड़ा है तब - तब नदी के किनारे बसे गांव पर बाढ़ की आफत ही आयी है।

जब जिले में तेज मूसलाधार बारिश हुई है और नेपाल राष्ट्र ने अपना पानी सरयू नदी में छोड़ा है तब – तब नदी के किनारे बसे गाँव पर बाढ़ की आफत ही आयी है। गांव में प्रशानिक इंतजाम क्या – क्या है आज इसकी पड़ताल करने के लिए हम ग्राउण्ड जीरो पर पहुँचे और लोगों से उनका हाल जाना । यहां बाढ़ पीड़ित ग्रामीण प्रशानिक अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक से काफी नाराज दिखे और बताया कि विधायक सिर्फ वोट माँगने आएंगे , उनकी परेशानी से उनको कोई वास्ता नहीं है ।

बाराबंकी की तहसील रामनगर इलाके के गांव सुन्दर नगर में आज हमारी टीम बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंची । जब हम यहां पहुंचे तो देखा कि जिधर नजर डालो पानी ही पानी नजर आता है । लोग घुटने बराबर पानी में आते जाते दिखायी दिए । रास्ते में पानी , घरों में पानी , घर के बाहर पानी तो है मगर यह पानी भोजन बनाने के लिए बेकार है । पानी की वजह से लकड़ियां भी गीली हो गयी है कि जिसे जलाकर वह परिवार के लिए भोजन तैयार कर सकें । ग्रामीणों की परेशानी सिर्फ यहीं खत्म नही होती बल्कि सुबह की दैनिक क्रिया में भी यह पानी बाधक बना हुआ है ।

यहां के ग्रामीणों से जब हमने बात की तो उनकी नाराजगी साफ दिखाई दी । उनका कहना था कि अब तक यहाँ प्रशासन का कोई अधिकारी मदद के लिए नही आया है यहाँ तक कि राशन भी अब तक उन्हें नही मिला है । क्षेत्रीय विधायक से वह ज्यादा नाराज दिखे उनका कहना है कि विधायक जी सिर्फ वोट मांगने आयेंगे उनकी इस परेशानी से उनका कोई वास्ता नही है ।

रिपोर्ट योगेश यादव बाराबंकी

Related Articles

Back to top button