इस महीने करीब 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कल महाशिवरात्रि से होगी शुरुआत
बैंक के हॉलिडे तो हर महीने होते ही लेकिन मार्च महीने में करीब 13 दिनो की छुटि्टयां बैंकों में होंगी
बैंक के हॉलिडे तो हर महीने होते ही लेकिन मार्च महीने में करीब 13 दिनो की छुटि्टयां बैंकों में होंगी, अधिकतर इलाके में बैंक बंद रहेंगे। इसकी शुरुआत एक मार्च से होगी। उस दिन महाशिवरात्रि है। ऐसे में ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि बैंक किस दिन बंद और किस दिन खुले रहेंगे.आएये जानते है किस दिन बंद रहेगे बैंक
1 मार्च: महाशिवरात्रि के मौके पर कानपुर, जयपुर, लखनऊ, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम समेत देश के लगभग सभी बड़े शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
3 मार्च: लोसार के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी।
4 मार्च: चापचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
6 मार्च: रविवार की छुट्टी।
12 मार्च: महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी।
13 मार्च: रविवार की छुट्टी।
17 मार्च: होलिका दहन के चलते लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी।
18 मार्च: होली / डोल जात्रा के अवसर पर कोलकाता, बैंगलोर, भुवनेश्वर, कोच्चि, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर सभी क्षेत्रों में छुट्टियां मनाई जाएंगी।
19 मार्च: होली/याओसंग के अवसर पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में अवकाश रहेगा।
20 मार्च: रविवार की छुट्टी।
22 मार्च: बिहार दिवस के अवसर पर पटना अंचल में अवकाश।
26 मार्च : माह के चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा।
27 मार्च रविवार को अवकाश रहेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :