लखनऊ : बैंक ऑफ बड़ौदा 16 अक्टूबर को मनाएगा “बड़ौदा किसान दिवस”

बैंक ऑफ बड़ौदा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक "बड़ौदा पखवाडा" एवं "विश्व खाद्य दिवस" दिनांक 16

बैंक ऑफ बड़ौदा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “बड़ौदा पखवाडा” एवं “विश्व खाद्य दिवस” दिनांक 16 अक्टूबर को “बड़ौदा किसान दिवस” के रूप में मनाया जाना बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा “विश्व खाद्य दिवस” दिनांक 16 अक्टूबर को “बड़ौदा किसान दिवस” के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

01से 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा

ब्रजेश कुमार सिंह, महाप्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस अवसर पर हमारे प्रदेश सहित पूरे देश में दिनांक 01से 16 अक्टूबर 2020तक “किसान पखवाड़े” के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे लखनऊ अंचल में कार्यरत बैंक की समस्त शाखाओं, कार्यालयों द्वारा विगत दो वर्षों से वृहद रूप से आयोजित किया जाता रहा है,परंतु वर्तमान में कोविड -19 विश्वव्यापी महामारी के समय में समस्त कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किए जाएंगे तथा उनमें निर्धारित सभी सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अंचल की समस्त ग्रामीण एवं अर्धशरी शाखाएँ अपने स्तर पर दिनांक 15.10.2020 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन करेंगी ।

बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी किसान भाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी

बैंक की समस्त शाखाओं एवं बैंक के 11 अग्रणी जिलों में एलडीएम के सहयोग से लगभग 2500वर्चुअल कृषक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में कृषकों को कृषि ऋण वितरण के अलावा विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी किसान भाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी।  सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक द्वारा प्रदान की जा रही अपनी विशिष्ठ योजनाओं व उत्पादों के साथ साथ बैंक के आदर्श मूल्यों के सम्बन्ध में किसानों व जनमानस को जागरूक कराना है। इस पखवाड़े के दौरान आयोजित किये जा रहे विभिन्न वर्चुअल कार्यक्रमों में बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय से उच्चाधिकारियों की भी सहभागिता होगी।

जानिए ये बातें…

उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा, लखनऊ अंचल,प्रदेश के 41 जिलों में अपनी कुल 817शहरी, अद्र्ध शहरी, ग्रामीण व महानगरीय शाखाओं के विशाल नेटवर्क के साथ बैंकिंग सुविधाऐं प्रदान कर रहा है।

अपने सामाजिक व आर्थिक उत्थान के दायित्व के निर्वहन हेतु अंचल में -12- बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान (बड़ौदा आरसेटी), -12- वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफ.एल.सी.सी.) की स्थापना अपने सभी -11- अग्रणी जनपदों में की गयी है। जिनके द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पूर्णतयरू निरूशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम चलायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button