Bank Holidays: अप्रैल के आधे महीने बैंक रहेंगे बंद, जानें, किन-किन तारीखों को बंद रहेंगें बैंक

अगले महीने यानी अप्रैल में बैंको (Bank) में 15 छुट्टी रहेगी. बता दें कि इसलिए अपने सारे जरूरी काम से निपटाने के लिए सावधान रहें.

अगले महीने यानी अप्रैल में बैंको (Bank) में 15 छुट्टी रहेगी. बता दें कि इसलिए अपने सारे जरूरी काम से निपटाने के लिए सावधान रहें. ऐसा न हो कि बैंको की छुट्टी की वजह से आपके कामों में देरी हो जाए जिससे आपको नुकसान उठाना पड़े. अगले वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) के शुरू में एक अप्रैल को खाताबंदी के कारण बैंकों (Bank) में कामकाज नहीं होगा. जानिए अप्रैल में और कब-कब और क्यों बैंक बंद रहेंगे.

इस-इस तारीखों को बंद रहेगा बैंकों का कामकाज

2 अप्रैल- गुडफ्राइडे की छुट्टी
4 अप्रैल- रविवार
5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में छुट्टी
6 अप्रैल- तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव
10 अप्रैल- महीने का दूसरा शनिवार
11 अप्रैल- रविवार
13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा, तेलुगू नववर्ष दिवस और उगादी महोत्सव
14 अप्रैल- बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस. विशु, बीजू महोत्सव, चीरोबा, बोहाग बिहू
15 अप्रैल- हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष, बोहाग बिहू और सरहुल
16 अप्रैल- बोहाग बिहू
18 अप्रैल- रविवार
21 अप्रैल- रामनवमी
24 अप्रैल- चौथा शनिवार
25 अप्रैल-रविवार

मई में कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे 

मई महीने में भी कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. मई में पांच रविवार होंगे, इसलिए बैंक (Bank) बंद रहेंगे. साथ ही 13 मई को ईद-उल-फितर है, जिसके कारण बैंक बंद रहेगा और वहीं 26 मई को बुद्ध पुर्णिमा है जिस वजह से बैंक (Bank) बंद रहेंगें.

ये भी पढ़ें- भगवान शिव के नंदी ने दिया था रावण को ऐसा श्राप, जिससे उसका हो गया सर्वनाश

ये भी पढ़ें-Chanakya Niti: अगर दांपत्य जीवन से दूर करना चाहते हैं तनाव और कलह तो चाणक्य की इन बातों को जान लें

ये भी पढ़ें- CORONA Update: भारत में पिछले 24 घंटों में 53 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 24 घंटों में 354 कोरोना संक्रमितों की मौत

ये भी पढ़ें- UP :कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों 4 अप्रैल तक बंद

Related Articles

Back to top button