UP: मथुरा जेल में बंद 26 बांग्लादेशियों को मिली रिहाई

यूपी के मथुरा जिला में बंद 26 बांग्लादेशियों को रिहाई मिल गई है। दो साल से ज्यादा समय से बंद 26 बांग्लादेशियों में 19 महिला और पुरुष के साथ 7 बच्चे भी शामिल हैं

यूपी के मथुरा जिला में बंद 26 बांग्लादेशियों को रिहाई मिल गई है। दो साल से ज्यादा समय से बंद 26 बांग्लादेशियों में 19 महिला और पुरुष के साथ 7 बच्चे भी शामिल हैं, जो 12 अप्रैल 2018 से जेल में निरुद्ध थे। करीब दो दिन का सफर तय करने के बाद 2 नवम्बर की सुबह तक सभी बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल पहुंचना है। सभी बांग्लादेशियों को आईबी और बीएसएफ पश्चिम बंगाल के माध्यम से बांग्लादेश फोर्स के सुपुर्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – ललितपुर : DM की पत्नी ने डीएम और उनकी माँ पर लगाएं ये गंभीर आरोप

गौरतलब रहे कि 2 वर्ष पूर्व मथुरा के थाना हाईवे पुलिस ने 26 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए बांग्लादेशियों पर अवैध तरीके से भारत में घुसने और रहने का आरोप था। इसके बाद न्यायालय ने पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों को 2 साल 6 महीने की कारावास की सजा सुनाई थी। साथ ही 3 हजार रुपये के आर्थिक दंड के भी आदेश दिए थे आर्थिक दंड ना देने पर बांग्लादेशियों की सजा 2 महीने और बढ़ा दी गई। पकड़े गए सभी 26 बांग्लादेशियों की सजा पूरी होने के बाद आज कारागार से इन्हें रिहा कर दिया गया। जिन्हें सरकारी बस के माध्यम से आज बांग्लादेश के लिए रवाना किया गया है सभी बांग्लादेशियों को आईबी और बीएसएफ पश्चिम बंगाल के माध्यम से बांग्लादेश फोर्स के सुपुर्द किया जाएगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button