क्रिकेट का स्वैग – बांग्लादेशी क्रिकेटर ने करवाया वेडिंग फोटोशूट, साड़ी पहनकर की बल्लेबाजी

क्रिकेट का स्वैग – बांग्लादेशी क्रिकेटर ने करवाया वेडिंग फोटोशूट, साड़ी पहनकर की बल्लेबाजी।

 

बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्रिकेटर संजीदा इस्लाम (Sanjida Islam) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गई हैं. 24 साल की संजीदा ने रंगपुर के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसद्दक के साथ शादी की है. संजीदा अपने अनोखे वेडिंग फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीदा और मिम की शादी 18 अक्टूबर को हुई है.

बांग्लादेश के रंगपुर  में पैदा हुई संजीदा इस्लाम  अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेल रही हैं. वह स्कूल की ओर से विभिन्न स्तरों पर एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में भाग लेती थीं. वह 2009 में एक महिला क्रिकेटर के रूप में बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (BKSP) में शामिल हुईं. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

वहीं, उनके पति मिम मोसद्दक एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.

संजीदा ने बांग्लादेश की तरफ से अपना डेब्यू 2012 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। टी-20 इंटरनेशनल में संजीदा का अधिकतम स्कोर नाबाद 71 रन रहा है.आजकल संजीदा अपने वेडिंग फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैंदरअसल उन्होंने अपना वेडिंगशूट एक मैदान में किया है, जहां वह साड़ी पहने हुए ट्रेडिनशनल अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने हाथ में बल्ला थामा हुआ हैं और बल्लेबाजी करने के पोज के साथ फोटो क्लिक करवाए हैं.सोशल मीडिया पर उनके इस फोटोशूट की तस्वीरों को खासा पसंद किया जा रहा है और शेयर किया जा रहा है. संजीदा के वेडिंग फोटोशूट की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Related Articles

Back to top button