बाँदा : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने किया जल परियोजना का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व उत्तर प्रदेश जल शक्ति विभग के कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जनपद में चल रही बुंदेलखंड योजना के तहत पेय जल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व उत्तर प्रदेश जल शक्ति विभग के कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जनपद में चल रही बुंदेलखंड योजना के तहत पेय जल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जानकारी देते हुए बताया कि आज बुंदेलखंड योजना के तहत बांदा में हर घर नल घर-घर जल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया है जो कि बांदा जनपद के कमासिन क्षेत्र अंतर्गत खटाना गांव में शुरू की गई।
इस जल परियोजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति के घर तक पानी पहुंचाया जा सके इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया था। आज मेरे द्वारा यहां पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति को देखने का काम किया गया है, जिस तरह से कोरोना काल होने की वजह से सारे कार्य बंद थे, लेकिन उसके बाद भी इस परियोजना का काम लगातार तेजी के साथ होता रहा है जितनी तेजी से यहां पर परियोजना का काम चल रहा है इसको देख कर लगता है कि शीघ्र ही इस परियोजना का शुभारंभ हो जाएगा। बता दूं की जल स्तर को मापने के लिए यहां पर सेंसर लगाए जाएंगे जिसके जरिए यह पता चलता रहेगा कि जल का स्तर बढ़ रहा है या घट रहा है।
रिपोर्ट -इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :