बांदा: जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु तीन लोगों ने कराया नामांकन

बांदा जनपद में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु बांदा में 3 लोगों ने नामांकन कराया। जिसमें भाजपा, सपा व बसपा के प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा।

बांदा जनपद में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु बांदा में 3 लोगों ने नामांकन कराया। जिसमें भाजपा, सपा व बसपा के प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुवा नामांकन ।

बता दें कि बांदा में कुल 30 सीटें हैं। अध्यक्ष बनने के लिए किसी किसी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नामांकन के बाद जोड़ घटाव का दौर चालू होगा। बताते चलें कि बांदा जनपद में जिला पंचायत के चुनाव में सबसे ज्यादा सदस्य पाने वाली पार्टी बसपा रही। जिसने 11 सीटों से जीत दर्ज की।

दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी को बांदा जनपद में कुल 7 सीटें ही मिली। आज बीजेपी के सुनील पटेल। बसपा से अरुण पटेल व सपा से रजनी यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन का पर्चा भरा।

बता दें कि बांदा जनपद में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं है। राजनीतिक गहमागहमी में कयास लगाए जा रहे हैं। तोड़ मरोड़ करके ही जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर काबीज होने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल तो नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुई।

 

Report-इल्यास खान

Related Articles

Back to top button