बांदा पुलिस ने किया अवैध असलाहा फैक्ट्री का खुलासा
बांदा में आज ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध असलहा बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है
बांदा में आज ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध असलहा बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने मौके से 31 तमंचे व अध बने तमंचे बरामद किए हैं और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस टीम लगातार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है ।
बाँदा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जिले तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंदा घाट के पास अवार्ड असलम का निर्माण होता है और उनकी बिक्री की जाती है । सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने छापा मारा और मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया टिकट 31 तमंचे बरामद किए हैं जिनमें 8अर्ध निर्मित हैं।
सभी 315 बोर के हैं सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है कि वह इन असलाहो का व्यापार कहां करते हैं । पुलिस अधीक्षक ने आशंका जताई है कि चुनाव के मद्देनजर यह इतने असलम का मिलना निश्चित तौर पर एक गंभीर विषय है पूछताछ की जा रही है कि इन आशलहो का कहीं चुनाव में प्रयोग तो नहीं होना था । पकड़े गए सभी अभियुक्त बांदा जिले के रहने वाले है । इनका लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है ।
बाईट- अभिनंदन सिंह (एसपी, बाँदा)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :