बाँदा : अवैध खनन परिवहन में लिप्त 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के बाँदा में जिस तरह से अवैध खनन करने वाले माफिया अधिकारियों पर हॉबी थे। जब कभी भी कोई भी अधिकारी उनके काम में बाधा बनता तो या उनके साथ मारपीट की जाती या फिर जान से मारने का प्रयास किया जाता था।
यूपी के बाँदा में जिस तरह से अवैध खनन करने वाले माफिया अधिकारियों पर हॉबी थे। जब कभी भी कोई भी अधिकारी उनके काम में बाधा बनता तो या उनके साथ मारपीट की जाती या फिर जान से मारने का प्रयास किया जाता था। लेकिन अब जिला प्रशासन व पुलिस ने इन माफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते जनपद में आज पुलिस के द्वारा तीन अवैध खनन/परिवहन करने वाले लोगों को गिरफ्तार करते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की है।
ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर….
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस के द्वारा अवैध खनन परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने का सिलसिला शुरू कर दिया है जिसके तहत मटौंध क्षेत्र में पुलिस के द्वारा 5 लोगों को चिन्हित किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा तीन लोगों को ही गिरफ्तार करने का काम किया गया है अन्य दो फरार चल रहे आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया है कि यह पूरा कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाया गया है जिसके तहत क्षेत्राधिकारी ने अपने संचालन में मटौंध थाने की पुलिस के द्वारा इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए सभी लोग बालू के अवैध खनन परिवहन में लिप्त थे इन लोगों के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों पर कई बार हमले भी किए गए हैं जिसको लेकर इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की गई है फिलहाल सभी पकड़े गए आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने का काम किया गया है।
Report-इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :