बांदा: डबल इंजन की सरकार में डबल राशन के उपहार पर बोले लोग
पूरे देश मे एक ऐसे वायरस ने तबाही मचाया था, जिसकी बजह से सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया था, लोगो मे सिर्फ अपनी जान बचाने की त्राहि त्राहि मची हुई थी।
बांदा (Banda): पूरे देश मे एक ऐसे वायरस ने तबाही मचाया था, जिसकी बजह से सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया था, लोगो मे सिर्फ अपनी जान बचाने की त्राहि त्राहि मची हुई थी। कई परिवारों ने इस कोरोना वायरस से अपने लोगो को खोया है, इस वायरस की तबाही से लोगो को ‘भोजन’ के लाले पड़ गए थे। गरीब मजदूर लोगो को सरकार ने यूनिट के आधार पर व्यवस्था की गई थी, कुछ महीनों में दो बार भी राशन मिला था।
उसी तर्ज पर सरकार ने दिसंबर महीने से मार्च तक फिर से दो बार लोगो को राशन देने की तैयारी की गई है। जिसकी शुरुवात भी आज से हो गयी है। पहले शिफ्ट में प्रति यूनिट के आधार पर 5 kg राशन और एक किलो चना, एक पैकेट नमक और एक किलोग्राम तेल सामग्री मुफ्त में दी जाएगी। ठीक इसी प्रकार दूसरे शिफ्ट में महीने के अंत तक प्रति यूनिट राशन दिया जाएगा, लेकिन चना और नमक महीने में एक बार ही फ्री मिलेगा।
राशन लेने वाले लोगो ने बताया कि गल्ला मिल रहा है अच्छी बात है, लेकिन मार्च के बाद हम लोगो का क्या होगा, ये सब चुनाव की वजह से किया जा रहा है। इससे चुनाव प्रचार भी हो जाएगा। कोविड काल मे हम लोग भुखमरी की स्थिति में आ गए थे, सरकार जितना राशन दे रही है उसमें हम लोगो का पूरा नही हो पा रहा।
एक राशन लेने वाली महिला ने बताया कि मैं अकेली हूँ, मुझे 5 kg राशन मिलता है, इसमें मैं क्या कर सकती हूं। न मेरे आवास है न मेरे पास और कोई सरकारी सुविधा का लाभ। मैं एक मजदूरी करके अपना पेट पालती हूँ, सरकार मार्च तक देगी इसके बाद फिर वही आफत हमारे सामने आ खड़ी होती है।
कुल मिलाकर राशन में योगी और मोदी की फ़ोटो लगी देख चुनावी प्रचार के रूप में देख रहे हैं। लोगो का कहना है राशन के साथ साथ फ्री राशन के साथ फ्री में सरकार का प्रचार भी हो जाएगा। लेकिन इसके बाद क्या होता, ये तो आने वाले वक्त बताएगा। सरकार का डबल इंजन की सरकार में डबल राशन का नारा कितना गुल खिलायेगा?? फिलहाल लोगो का मानना है कि ये चुनाव आने की वजह से ऐसा किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :