बांदा: ट्यूबेल में रखवाली करने गए अधेड़ की धारदार हथियार से की गई हत्या
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन किसी न किसी की ह्त्या हो रही है और बांदा पुलिस पूरी तरह से फेल हो रही है। आज भी ऐसा ही एक मामला बबेरू कस्बे के ग्राम भुराने पुरवा से सामने आया है। जहां ट्यूबेल में रखवाली करने गए अधेड़ की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है।
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन किसी न किसी की ह्त्या हो रही है और बांदा पुलिस पूरी तरह से फेल हो रही है। आज भी ऐसा ही एक मामला बबेरू कस्बे के ग्राम भुराने पुरवा से सामने आया है। जहां ट्यूबेल में रखवाली करने गए अधेड़ की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है।
जिसकी सुचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके में पहुंचे क्षेत्राधिकारी सियाराम सहित पुलिस टीम ने घटना की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान बताया अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के भुराने पुरवा का है। जहां पर आज खेत की रखवाली करने गए किसान को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उनके द्वारा तत्काल मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बदना अपने खेत की रखवाली करने के लिए खेत में गया हुआ था जहां उसी के खेत में बने ट्यूबवेल की छत पर उसका शव बरामद हुआ है।
जैसे ही हम लोगों को मामले की जानकारी लगी तुरंत हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी वहीं दूसरी तरफ पूरी जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि आज बबेरू क्षेत्र के भुराने पुरवा में एक शव मिलने की सूचना आई थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया मरने वाले का नाम बदना बताया जा रहा है, जो कि अपने खेत में रखवाली के लिए गया हुआ था।
लेकिन उसी के ट्यूबेल की छत पर शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट: इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :