वाराणसी : पूर्व एशियाई देशों में भेजे गए बनारसी बैगन, मटर और अन्य सब्जियां

भारतीय सब्जियां अब पूर्व एशियाई देशों के रसोई घरों की शोभा बढ़ाएंगे। इसी को लेकर एपीडा की ओर से एक सब्जियों का एक कन्साइनमेंट शारजहां और संयुक्त अरब अमीरात भेजा गया।

भारतीय सब्जियां अब पूर्व एशियाई देशों के रसोई घरों की शोभा बढ़ाएंगे। इसी को लेकर एपीडा की ओर से एक सब्जियों का एक कन्साइनमेंट शारजहां और संयुक्त अरब अमीरात भेजा गया।

ये भी पढ़ें – लखनऊ: पेट पालने के लिए नौकरी करने आया था ये गरीब मगर मालिक ने बंधक बना कर ….

वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वाराणसी को कृषि उत्पादों के निर्यात का हब बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रयास के सिलसिले में आज वाराणसी के किसानों की ओर से उपजाए गए मटर, बैगन समेत अन्य सब्जियों को पूर्व एशियाई देशों को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भेजा गया।

भारत और उत्तर प्रदेश सरकार समेत निर्यातक संगठनों और एफपीओ के सहयोग से किसानों के सब्जियों को विदेशो को भेजा जा रहा है जिससे उनकी आमदनी दुगुनी होने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सब्जियों के निर्यात के लिए एलबीएस हवाई अड्डे पर कस्टम क्लियरेंस कोल्ड रूम जैसी सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके ओर एपीडा के अध्यक्ष और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर करीब 10 कुंतल सब्जियां विदेशो को भेजी गई।

Related Articles

Back to top button