Diwali पर यूपी के इन 13 शहरों में पटाखों की बिक्री व जलाने पर लगा बैन!!!
पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया है।
पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में 13 जिलों में पूरी तरह पटाखे जलाने पर बैन है जबकि अन्य जिलों में अब सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकेंगे। एनजीटी के आदेश के बाद सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। पटाखे बैन का आदेश फिलहाल 30 नवंबर तक जारी रहेगा। 30 नवंबर के बाद सरकार आगे समीक्षा के बाद फैसला लेगी।
ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी
यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, अवनीश अवस्थी के अनुसार, “एनजीटी का आदेश में विस्तृत जानकारी मौजूद है और हम इसका पालन करेंगे। यूपी के तमाम शहरों में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है और इस मुद्दे को हल करने के लिए कदम उठाने होंगे। ऐसे में “कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बागपत, आगरा, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर यानि 13 शहरों में दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
ग्रीन क्रेकर्स बेचे जाने का आदेश
आदेश में कहा गया है कि जिन जिलों में पटाखों पर बैन किया गया है, वहां के लोग दीपावली के दिन डिजिटल, लेजर आदि तकनीकि का प्रयोग करके दिवाली मना सकते हैं। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन जनपदों में एक्यूआई मॉडरेट या उससे बेहतर है वहां पर केवल ग्रीन क्रेकर्स ही बेचे जाएं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :