अमरोहा : मंदिर में दलितों के घुसने पर पाबंदी, विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या
यूपी के अमरोहा से छुआछूत का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहाँ चामुंडा मंदिर पूजा करने गई दलित महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। जब दलित परिवार ने भेदभाव का विरोध किया तो दबंगो ने घर मे घुसकर एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद खुद को दलितों का मसीहा बताने वाले नेता व राजनीतिक दल भी अभी तक सामने नही आएं है।
अमरोहा में दलित किशोर की हत्या का यह सनसनीखेज मामला हसनपुर थाना इलाके के डोम खेड़ा गांव का है। जहां दलित किशोर की घर में घुसकर दबंगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार की कुछ युवतियां व महिलाएं पास के चामुंडा मंदिर में पूजा करने के लिए गए थी।
जहां चार दबंग युवकों ने उन्हें चामुंडा मंदिर में पूजा नहीं करने दिया। इतना ही नही उन दबंगो ने दलित युवतियों के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर चामुंडा मंदिर से भगा दिया। जब दबंगो के इस भेदभाव का दलित परिवार ने विरोध किया तो घर में घुसकर एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना को अंजाम देने के बाद से हत्यारोपी फरार बताए जा रहे है। अमरोहा पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :