प्रयागराज: बलवीर गिरि बनेंगे बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी, 5 अक्टूबर को होगा पट्टा अभिषेक
महंत नरेंद्र गिरि की बनाई वसीयत के आधार पर गद्दी का उत्तराधिकारी बलवीर गिरि को ही बनाया जाएगा.
प्रयागराज के बाघम्बरी गद्दी से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। महंत नरेंद्र गिरि की बनाई वसीयत के आधार पर गद्दी का उत्तराधिकारी बलवीर गिरि को ही बनाया जाएगा. महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन ही श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत के रुप में बलवीर गिरी का पट्टाभिषेक और महंताई की चादर विधि होगी. इस मौके पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के साथ ही अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी और अन्य साधु संत मौजूद रहेंगे.
निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी ने प्रयागराज की अल्लापुर बाघम्बरी मठ में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बाघंबरी मठ के उराधिकारी बलवीर गिरि ही होंगे. 5 अक्टूबर को मठ में बलवीर गिरि के उत्तराधिकारी बनाए जाने को लेकर पट्ठाभिषेक कार्यक्रम सुबह 11बजे से 1 बजे के बीच रखा जाएगा. इस दौरान फूल मालाओं के साथ महंतई चादर की रस्म अदा की जाएगी. जिसके बाद भंडारा कार्यक्रम होगा. इस दौरान रवींद्र पुरी ने बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में पहले यह तय हो गया था कि बलवीर गिरि ही दूसरे उत्तराधिकारी होंगे. अब इस कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा तैयार करने के लिए हरिद्वार में बैठक है. जिसमें किस तरह कार्यक्रम आयोजित होगा इस पर अंतिम मुहर लगेगी. हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महराज के साथ बैठक में कई साधु-संत शामिल होंगे.
निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के मुताबिक बलवीर गिरी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बनेंगे. लेकिन निरंजनी अखाड़े में उनका कद फिलहाल नहीं बढ़ेगा. क्योंकि बलवीर गिरी अभी निरंजनी अखाड़े के उप महंत हैं. निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत को ही अखाड़े में कोई पदभार दिया जा सकता है. महंत नरेंद्र गिरि श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर होने के साथ ही निरंजनी अखाड़े के भी सचिव थे. लेकिन बलवीर गिरी को यह पद नहीं दिया जाएगा.
रवीन्द्र पुरी के मुताबिक निरंजनी अखाड़े में सचिवों के चार पद होते हैं. जिसमें दो हरिद्वार से और दो प्रयागराज से बनाए जाते हैं.
आपको बता दें कि गद्दी में चली आ रही महंत की परंपरा में इस बार कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार के चुने गए महंत के साथ ही निरंजनी अखाड़े के 5 महंतों कि एक टीम भी बनेगी, ताकि कोई भी महंत गद्दी कि संपत्ति को न बेच सके। इसके साथ ही गद्दी कि जो भी परंपरा है, वही परंपरा बलवीर गिरि के महंत बनने पर लागू होगी। इसके साथ ही सनातन परंपरा को निर्वहन कर सके इसके लिए एक बोर्ड का गठन किया जाएगा। श्री बाघम्बरी गद्दी की कुल संपत्ति लेटे हनुमान मंदिर और गांव में लगभग 50 बीघा जमीन के साथ प्रयागराज में श्री बाघम्बरी गद्दी मठ है। कुल मिलाकर लगभग 200 करोड़ की संपत्ति श्री बाघम्बरी गद्दी मठ के पास है, जिसके उत्तराधिकारी बलवीर गिरि बन जाएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :