बलरामपुर- राप्ती नदी का तेज बहाव कटान से परेशान ग्रामीण, प्रशासन बेखबर…
Balrampur Villagers troubled by- बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला के अंतर्गत गोनकोट के ग्रामीणों की जान आफत में पड़ी हुई है. बता दे राप्ती नदी का जलस्तर कम होने से गांव के पास नदी बहुत तेजी से कटान कर रही है, जिससे परेशान ग्रामीणों का कहना हैं कि 15 दिन के अंदर लगभग 200 मीटर नदी ने अपनी बहाव के कहर से जमीन कटान करके सड़क के किनारे पहुंच गई है. लेकिन इस मामले को देखने के बावजूद भी जिला प्रशासन मौन धारण किए बैठा हुआ है।
Balrampur Villagers troubled by
- मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा कुछ दिन पहले फ्लैट फाइटिंग लगाई गई थी।
- ग्रामीणों ने कहा दिखावे के लिये लगाया गया फ्लैट फाइटिंग।
- जो कुछ ही दिनों में नदी के अंदर समा गया ।
- बेसहारा किसान तहसील का कई सालों से चक्कर काट रहे हैं।
- लाख कोशिशों के बाद भी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
- कटान इतना तेजी से आगे बढ़ रहा है कि एक दिन में कई सौ मीटर नदी कटान कर देती है।
- कटान ग्रामीणों के लिये दिनप्रतिदिन जानलेवा बनता जा रहा है।
- ग्रामीणों ने इस मामले का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन को ठहराया है।
- जिला पंचायत सदस्य पिपरी कोल्हुई चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रशासन के सुस्त रवैए से ग्रामीण परेशान हो चुके है।
- गांव को बचाने के लिए कुछ खास इंतजाम भी नहीं किए गए जा रहे हैं।
बांस की फ्लैट फाइटिंग बना कर नदी में डाला जा रहा है।
- जो केवल खाना पूर्ति करने के लिये किया जा रहा है।
- फ्लैट फाइटिंग के द्वारा प्रशासन के झूठा सर्कस दिखाने का काम किया जा रहा है।
- मामले पर जिला पंचायत पिपरी कोल्हुई चंद्र प्रकाश पांडेय ने एक बड़ा बयान दिया है।
- चंद्र प्रकाश पांडेय के बयानबाजी में कहा गया कि प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों की परेशानियों का हल नही किया गया।
- तो ग्रामीणों के साथ हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगे।
- जिसका जिम्मेदार खुद शासन प्रशासन होगा।
- इस मामले पर जिलाधिकारी बलरामपुर ने कहा फ्लैट फाइटिंग के द्वारा गांव को बचाया जा सकता है।
- इस मौके पर चंद्र प्रकाश पांडे जिला पंचायत के सदस्य सहित गोन कोट गांव के सभी लोग इक्टठा हुए।
- अपनी परेशानियों को प्रशासन के आगे रखा।
- ग्रामीणों ने जल्द ही अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :