बलरामपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टरों की भरमार, चिकित्सा प्रशासन सो रहा कुम्भकर्णी नींद

फर्जी क्लीनिक संचालित होता पाया गया और यहाँ एक तथाकथित डॉक्टर ने अपने आप को विराट न्यूज़ का पत्रकार बताते हुए पत्रकारिता का भी धौंस जमाया

बलरामपुर : यूं तो जनता की बेहतर चिकित्सा एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक स्वयं कभी तीमारदार तो कभी लाइन में लगकर मरीज बन जाते हैं लेकिन पिछड़े क्षेत्र में माने जाने वाले बलरामपुर जनपद में इसका कोई असर नहीं है।जी हां हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जनपद की जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ष भर में कई बार आते हैं वहीं जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बलरामपुर जनपद को केजीएमयू का सैटेलाइट सेंटर का भी सौगात दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी बलरामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में गली गली मोहल्ले मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है।

फर्जी क्लीनिक -झोलाछाप डॉक्टर

कोई झोलाछाप डॉक्टर इंटरमीडिएट पास है तो कोई फार्मेसी का डिग्री लेकर क्लीनिक चलाता नजर आ रहा है पूर्व में कई मामले ऐसे आ चुके हैं जहां इन झोलाछाप डॉक्टरों की करतूत की वजह से कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी चिकित्सा प्रशासन आंख मूंद कर सो रहा है और इन झोलाछाप डॉक्टरों का व्यापार फल-फूल रहा है।बलरामपुर के जनपद मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम भंगहा कला में The UP khabar की टीम पहुंची जहां डॉक्टर बर्मा नाम का एक फर्जी क्लीनिक संचालित होता पाया गया और यहाँ एक तथाकथित डॉक्टर ने अपने आप को विराट न्यूज़ का पत्रकार बताते हुए पत्रकारिता का भी धौंस जमाया

झोलाछाप डाक्टरों की भरमार

अभद्रता करने की भी कोशिश की जिसके क्लीनिक पर कई नशीली दवाइयों समेत गर्भपात की भी दवाइयां पाई गयीं वही इस तथाकथित डॉक्टर ने फोनलाइन पर किसी से बातचीत की जिसने कहा हम स्वास्थ्य विभाग से बात करके मामला देख लेंगें।बलरामपुर जनपद मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सदर विकासखंड के ग्राम जूंगली घुरचाही में अंसारी क्लीनिक के नाम से कई मेडिकल तथा क्लीनिक संचालित हो रहे हैं बाकायदा डॉक्टर का डिग्री लिखा हुआ बोर्ड भी यहां लगा हुआ है लेकिन मौके पर अंसारी डॉक्टर का कहीं अता-पता नहीं है, आखिर अब किसके संरक्षण में अंसारी बंधु अपना बिजनेस चमका रहे हैं यह जांच का विषय है। वहीं मुख्यालय से मात्र 10 किमी की चंद दूरी प्रतापपुर चौराहे पर भी झोलाछाप डाक्टरों की भरमार है

डॉक्टर खुद कैमरे से बचता दिखा

यहाँ पर मौजूद एक डॉक्टर खुद कैमरे से बचता हुआ और मीडिया की माइक आईडी भी हटाने लगा।वहीं हमारी The UP Khabar टीम और आगे बढ़ी और पहुँची मनकौरा गाँव मे जहां पर डिप्लोमा फार्मेसी क्लीनिक नाम का एक मेडिकल संचालित होता पाया गया और इस मेडिकल पर एक नाबालिग बच्चा इलाज कर रहा था और डॉक्टर का कहीं अता-पता नहीं।अब हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक तरफ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रात दिन सरकारी अस्पतालों का जांच एवं निरीक्षण करते हैं

यह जांच का विषय- सुशील कुमार

तो क्या बलरामपुर जनपद में इसका कोई असर नहीं है और यह झोलाछाप डॉक्टर किस के आश्वासन पर इतने बड़े पैमाने पर अपना व्यापार चमकाने में लगे हुए हैं। वहीं इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा यह जांच का विषय है हम जल्द से जल्द टीम का गठन करके फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों का भंडाफोड़ करेंगे और उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे इसके साथ-साथ न्यूज़ टीम से अभद्रता करने वाले दोषी तथाकथित डॉक्टर पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर- राहुल रत्न बलरामपुर

Related Articles

Back to top button