बलिया: मां-बेटी रामनगर डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को थानाध्यक्ष दोकटी, एसओजी और सर्विलांस टीम ने रामनगर में मिले मां - बेटी के शव से सम्बन्धित से घटना का अनावरण किया।
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को थानाध्यक्ष दोकटी, एसओजी और सर्विलांस टीम ने रामनगर में मिले मां – बेटी के शव से सम्बन्धित से घटना का अनावरण किया।
ये भी पढ़ें- आने वाले वर्ष में माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यावाही की जाएगी :प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेश
उल्लेखनीय है कि विगत 16 दिसम्बर को दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मां-बेटी का शव मिला था। दोकटी पुलिस ने धारा 302 भादवि का अभियोग अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। जिसके अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दोकटी पुलिस तथा सर्विलांस टीम/एसओजी टीम को लगाया गया था। 31 दिसम्बर को थानाध्यक्ष दोकटी और सर्विलांस टीम/एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अभियुक्त नित्यानन्द कुशवाहा पुत्र इन्द्रासन कुशवाहा (निवासी मेहरौना थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया) को गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी में उसके कब्जे से एक पर्स मिला, जिसमें एक सफेद धातु अंगुठी व आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतका गुड़िया से उसका सम्बन्ध था, जिससे वह गुजरात में मिला था।विगत 30 नवम्बर को मृतका मां और बेटी (मीरा व गुड़िया) की हत्या करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मेंअमित कुमार सिंह थानाध्यक्ष दोकटी, उ ०नि ०राजकुमार सिंह प्रभारी एसओजी, उ०नि ०संजय सरोज एसओजी, हे ०का० श्याम सुन्दर सिंह यादव एसओजी, आरक्षीगण सर्विलांस/एसओजी अनूप सिंह, अतुल सिंह, राकेश यादव, अनिल पटेल, रोहित यादव, विजय राय,वेद प्रकाश दूबे, शशि प्रताप सिंह, दोकटी थाने के आरक्षी शिवम चौहान, अनिश सोनकर, श्रवण प्रजापति, धनन्जय कुमार, अश्वनी राय इत्यादि मौजूद रहे।
Report- S.Asif Hussain zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :