बलिया : लागू हुई वन-वे व्यवस्था, यातायात पुलिस ने लगाया बैरियर
बलिया नगर में आए दिन जाम के समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से नगर की यातायात की व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए वन वे व्यवस्था लागू की है।
बलिया नगर में आए दिन जाम के समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से नगर की यातायात की व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए वन वे व्यवस्था लागू की है। ताकि नागरिकों को रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके ।
आज शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने के तहत एसपी बलिया विपिन ताडा के निर्देश पर C.O , शिवनारायण कुछ रूट का डायवर्जन किया है। जिन मार्गो का परिवर्तन हुआ है। वह माल गोदाम आर्य समाज रोड, टाउन हॉल, कासिम बाजार, से व वैशाली तिराहा, से मवेशी अस्पताल, से हॉस्पिटल वन वे, केवल जा सकते हैं। विजयपुर से बिशुनीपुर मस्जिद सेंट्रल तिराहा केवल आ सकते हैं। सेंट्रल तिराहा से नो एंट्री चित्तू पांडे से बिशुनपुर नो एंट्री। प्रयोग के तौर पर आज लागू किया गया।
Report- S.Asif Hussain zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :