बलिया : लेखपाल साहब की लापरवाही उनपर ही पड़ गई भारी
लेखपाल साहब की लापरवाही उन पर भारी पड़ गई। दुर्घटना की रिपोर्ट न देने पर उपजिलाधिकारी प्रभुदायाल ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।
लेखपाल साहब की लापरवाही उन पर भारी पड़ गई। दुर्घटना की रिपोर्ट न देने पर उपजिलाधिकारी प्रभुदायाल ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है। मामला रसड़ा तहसील क्षेत्र के संवरूपुर गांव से जुड़ा है।
संवरूपुर गांव में बुधवार की सुबह कच्ची दीवार गिरने से परसुतनी देवी की मौत हो गई थी, जबकि उनके पति समेत दो लोग घायल हो गये थे। इतनी बड़ी घटना के बाद भी संबंधित लेखपाल चतुरी सिंह न तो घटनास्थल पर पहुंचे ना ही रिपोर्ट प्रस्तुत किए। उपजिलाधिकारी ने इसे गंभीर मानते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि निर्देश के बावजूद लेखपाल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच न करना कर्त्तव्य के प्रति बड़ी लापरवाही है।
रिपोर्ट- सैय्यद आसिफ हुसैन जैदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :