बलिया : पानी बढ़ने पर बाढ़ राहत शिविर में जाएं-सौम्या अग्रवाल
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ की स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से भोजन, पानी, चिकित्सा, पशुओं के लिए चारा सहित हरसंभव मदद की जाएगी।
बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। उन्होंने बैरिया क्षेत्र के सुघर छपरा व गोपालनगर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिली और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सुघरछपरा में कटानरोधी कार्यों को देखा। अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा को निर्देश दिया कि अभी भी अगर कोई काम थोड़ा बहुत छूटा हो तो उसे पूरा करा दें। हर हाल में सभी तटबन्ध और स्पर सुरक्षित रहने चाहिए। इसके बाद जिलाधिकारी गोपालनगर पहुंचीं।
वहां नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से बातचीत कर कहा कि अब पानी बढ़ रहा है, इसलिए अपनी स्थिति को देखते हुए बाढ़ राहत शिविरों में रहने के लिए चले जाएं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ की स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से भोजन, पानी, चिकित्सा, पशुओं के लिए चारा सहित हरसंभव मदद की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :