बलिया : ददरी मेला परिसर में गायों के शव को नोच रहे कुत्ते…..

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है जहां ददरी मेले के पशु मेले मे गायों के शव को आवारा कुत्ते नोच नोच करअपने पेट की आग बुझा रहे हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले का है जहां ददरी मेले के पशु मेले मे गायों के शव को आवारा कुत्ते नोच नोच करअपने पेट की आग बुझा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

मालूम हो कि सीएम योगी जहां गोपाष्टमी में गायों को अपने हाथों से खिलाते और पूजा करते हुए देखे गये थे और गायों को लेकर कई योजनाओं को भी संचालित किये हुए है, वहीं इसके उलट बलिया में अलग नजारा देखने को मिला है ,जहां दो मृत गायों को सरेआम मेला परिसर में ही कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है और ईओ मीना बाजार लगाने की योजना में लगे हुए है।

सीएम योगी के लिये गाय पूज्य है लेकिन बलिया नगर पालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा के लिये गाये त्याज्य है ।ईओ विश्वकर्मा की नजर में मृत गायों का सम्मान के साथ दफनाने का भी हक़ नही है। कोरोना महामारी के चलते जहां शासन ने भीड़भाड़ से बचने को लेकर मेलो के लगने पर प्रतिबंध लगा रखा है , तो वही महामारी की भयावहता को कम आंकते हुए कुछ लोगो की जिद के आगे जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक ददरी मेले के साथ क्रूरतम मजाक करते हुए चट्टी चौराहे की शक्ल वाला बनाकर लगा दिया है।

मालूम हो नगरपालिका ई ओ दिनेश विश्वकर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं कई मामलों की जांच चल रही है । ताजी घटना ने एक बार फिर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा कार्यशैली और लापरवाही सामने आ ही गई अब देखना यह है कि अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है।

Report– S.Asif Hussain zaidi

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button