बलिया DM का ऑफर, करें सहयोग-होगा सम्मान

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम में सहयोग करने वाले आम लोगों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम में सहयोग करने वाले आम लोगों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के छात्रों का भी सहयोग लेने का सुझाव दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने ये बात कही।

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BKU नेता राकेश टिकैत से की बातचीत, बोले- किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी

उन्होंने आगे से बैठक में उपभोक्ता संघ के सदस्यों को भी आमंत्रित करने को कहा, जिससे उपभोक्ताओं का भी विभाग के प्रति सकारात्मक सहयोग मिल सके। समिति के सदस्यों ने सलाह दी कि विभाग द्वारा आसानी से खाद्य पदार्थों की जाँच किये जाने की विधि का प्रचार-प्रसार कराया जाए। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आगामी दिवसों में खाद्य कारोबारकर्तोओं के लिए कैम्प लगा कर पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति की सुविधा दी जाएगी। खाद्य सुरक्षा विषय पर ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी। नुक्कङ नाटक, पोस्टर-बैनर आदि के माध्यम से भी शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों को पहचानने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Report- S.Asif Hussain zaidi

Related Articles

Back to top button