बलिया : शक्ति वन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण
'हम सब ने ठाना है घर घर पेड़ लगाना है' का नारा दिया।इस अवसर पर डीएफओ श्रद्धा यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह के अतिरिक्त अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।
बलिया : आज शक्ति वन के अंतर्गत जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सागरपाली में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थी। उन सभी ने भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया और संकल्प दिलाया कि हर कोई अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाएं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बाल-बच्चों की सेवा करते हैं उसी प्रकार हमें पौधों की भी सेवा करनी चाहिए क्योंकि वृक्ष भी ईश्वर का रूप होते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षों से ना केवल हमें आर्थिक लाभ होता है बल्कि हमारी संस्कृति भी मजबूत होती है क्योंकि हमारे यहां वृक्ष में ईश्वर का वास माना जाता है।
शक्ति वन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण
महिलाओं को दिलायी शपथ, हर घर में लगे एक पौधा
इस दौरान स्कूल की कुछ बच्चियों ने लघु नाटिका के माध्यम से वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। जिसकी जिलाधिकारी ने प्रशंसा भी की और कहां की हमें अपने बच्चों में यह संस्कार डालना है कि वह वृक्षों के महत्व को समझें। जिलाधिकारी ने ‘हम सब ने ठाना है घर घर पेड़ लगाना है’ का नारा दिया।इस अवसर पर डीएफओ श्रद्धा यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह के अतिरिक्त अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।
रिपोर्ट- एस आसिफ हुसैन जैदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :