बलिया: नदियों में बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
खबर यूपी के बलिया से है जहां घाघरा और गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं। जैसा कि अपर जिलाधिकारी राम- आसरे नें बताया कि घाघरा ख़तरें के निशान को पार कर गई है।
खबर यूपी के बलिया से है जहां घाघरा और गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं। जैसा कि अपर जिलाधिकारी राम- आसरे नें बताया कि घाघरा ख़तरें के निशान को पार कर गई है। बल्कि यूं कहे कि खतरे के निशान से ऊपर है। इस समय बाढ़ क्षेत्र में सभी एस.डी.एम भ्रमण कर रहे है ।
एस.डी.एम सिकंदरपूर के बताया कि खरीद कठौड़ा है। जो पानी अभी बढ़ रहा है। 16 घंटे में 05 सेंटीमीटर बढ़ रही है हमारी तैयारियां पूरी है और हमारे पास लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाने के लिए 70 बड़ी नावें और 228 मझोली नावें लगाई गई हैं। कुल 384 गांव है जो नदियों से प्रभावित होते है। इसमे 61 बाढ़ चौकियां 70 बाढ़ शरणालय स्थापित किए गए हैं। बाढ़ में कमर्चारियों की ड्यूटी लग चुकी है, सभी को सक्रिय रहनें का निर्देश दिया जा चुका हैं।
बाढ़ में दवा के लिए सी.एम.ओ के स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी नें सभी अधिकारियों से दो- दो बार मिटिंग भी की गई है और शासन से बार बार मार्ग दर्शन प्राप्त हो रहा है। जो राहत सामग्री व बचाव कार्य मे कोई कमी न हो। सरकार सभी को बचानें के लिए कटिबद्ध हैं ,अभी कोई फसल की छति नहीं हैं अगर फसल छति होती है तो तत्काल लोगों तक राहत पहुंचाईं जाएगी ।
Report- S.Asif Hussain zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :