बलिया: पूर्व मंत्री नारद राय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट, जिलाधिकारी को संबोधित छह सूत्रीय पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है,जहां पूर्व मंत्री नारद राय अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक 6- सूत्रीय पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है,जहां पूर्व मंत्री नारद राय अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक 6- सूत्रीय पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इससे पूर्व नगर मजिस्ट्रेट बाढ़ नियंत्रण अधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से लंबी वार्ता हुई पूर्व मंत्री श्री राय ने बताया किशोरा ताल में भारी जलजमाव के कारण ताल के किनारे बसे 27 ग्राम सभाओं में किसानों को की खेती बारिश चौपट हो गई है और रबी की बुआई भी संभव नहीं है जिसके कारण किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
पूर्व मंत्री ने कहा निम्नलिखित मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करके एक पखवाड़े के अंदर जलजमाव की निकासी सुनिश्चित की जाए, अन्यथा मजबूर होकर हम सब के साथ लोकतांत्रिक तरीके से आगामी 7 दिसंबर 2021 को धरना प्रदर्शन घेराव घेराव करने पर मजबूर हो जाएंगे।
पत्रक में श्री राय ने जो 5 सूत्री मांगे हैं वह इस प्रकार है।
1- विजयपुर में बने रेगुलेटर को तोड़कर नया रेगुलेटर बनाया जाए।
2- कटहल नाले की सफाई के नाम पर हुए फर्जी भुगतान की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कटिहार नाले की विविध सफाई कराई जाए।
3– सुरहा ताल स्थित गराडी नाले की सफाई करा कर पानी निकाल हेतु कटहर नाले से जोड़ जाए।
और सफाई के नाम पर उसमें हुए भुगतान की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ जांच कराई जाए।
4– सुरहा ताल के किनारे के किसानों का लगान माफ किया जाए और धान की फसल नष्ट होने के कारण 10,हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिलवाया जाए।
5– किसानों की उत्तम खेती के लिए कृषि यंत्र खाद्य -बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जाए और विद्युत व्यवस्था का बकाया किसानों का माफ किया जाए
6- माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जाए।
Report–S.Asif Hussain Zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :