बलिया। भाजपा के फायर ब्रांड लीडर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह सपा में शामिल
बलिया। जिले के भाजपा के फायर ब्रांड लीडर पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ सपा का दामन थामा है। सपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ
बलिया। जिले के भाजपा के फायर ब्रांड लीडर पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ सपा का दामन थामा है। सपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ, समाजवादी कार्यालय पर आयोजित अपने सम्मान समारोह मे पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह भाजपा और योगी पर जमकर बरसे, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी परिवार के लिए राशन नही खरीदा हो जिन्होंने बच्चों कि दवाई नही लाई हो और जिन लोगों ने कभी स्कूल में जाकर फीस नहीं जमा किया हो, बच्चों को कभी टिका नहीं ,लगवाया वह लोग परिवार का दर्द क्या समझेगा उसे महंगाई क्यों दिखाई देगी।
परिवार हो या पार्टी जिसमें एक मुखिया होता है तो परिवार में समरसता रहती है लेकिन जब परिवार या पार्टी में कई मुखिया हो जाते हैं परिवार जितना भी ताकतवर हो बिखर जाता है। श्री राम ईकबाल ने कहा आदमी को सम्मान के साथ जीना चाहिए, और जहां सम्मान ना हो उसे छोड़ देना चाहिए उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा भाजपा में बड़े-बड़े दिग्गजों का सम्मान नहीं हुआ और मैं भी सम्मान के साथ जीने वाला आदमी हूं इसलिए अब तक जीवन का तिरालिस साल मैंने भाजपा को दिया लेकिन बाकी का जीवन मैं समाजवादी पार्टी को समर्पित करता हूं फ्री वाले पर बात को आगे बढ़ाते हुए का मेरी एक आदत है मैं जहां भी रहता हूं जिसके साथ भी रहता हूं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करता हूं पहले भाजपा में था तो पूरी निष्ठा से था और अब मैं समाजवादी पार्टी में हो तो पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ रहूंगा।
इसे भी पढ़ें –आज का दिन मेष और कन्या राशि के जातकों के लिए रहेगा लाभदायक, देखें अपना राशिफल
श्री राम इकबाल ने मुलायम सिंह और आजम खान की जमकर तारीफ करते हुए कहा नेताजी ने हमारी विपरीत परिस्थिति में साथ देने की बात की वही आजम खां की तारीफ करते हुए कहा ऐसा बेहतरीन नेता जब सदन में बोलता था तो पूरा सदन परफ्यूम की तरह खुशबूदार हो जाता था। श्री सिंह ने लाल टोपी पर कमेंट करने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लाल टोपी संघर्षो की निशानी व समरसता की पहचान है । जो व्यक्ति कभी सामाजिक कार्यो के लिये कभी संघर्ष ही न किया हो,समाज के कार्य के खातिर जेल भी न गया हो, उसको लाल टोपी की अहमियत कहां पता होगी ।
बतादे कि लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गृह जनपद बलिया में आने पर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का जोरदार स्वागत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया। स्वागत समारोह के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव पूर्व विधायक जियाउद्दीन रिजवी पूर्व जिला जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ,सुशील कुमार पांडेय कान्हाजी
लक्ष्मण गुप्ता,संजय उपाध्याय,सुशील पाण्डेय”कक्टर विश्राम सिंह,चंद्रशेखर सिंह,डॉक्टर मदन राय, कौशल सिंह अधिवक्ता,विनोद तिवारी,रविंद्र नाथ यादव, अजय यादव, अकमल नईम खा, पिंटू जमाल आलम,, जुबेर सोनू,राजेश गोंड़,श्रवण पाण्डेय,अध्यक्षता राजमंगल यादव ने किया।
रिपोर्टर – आसिफ जैदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :